प्रयागराज : पीड़िता ने दर्ज कराया बयान, परिवार कर रहा सख्त कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार। धर्मांतरण और जिहाद के उद्देश्य से फूलपुर की नाबालिग दलित किशोरी को केरल ले जाकर आतंकी ट्रेनिंग देने के सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस और खूफिया एजेंसियां जहां लगातार एक्शन में है। वहीं बुधवार को नाबालिग पीड़िता को जिला कोर्ट में पेश किया गया। जहां ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चतुर्थ के आदेश पर महिला मजिस्ट्रेट के सामने नाबालिग किशोरी को पेश कर उसका बयान दर्ज कराया गया है। बयान दर्ज कराने के बाद किशोरी को खुल्दाबाद स्थित बालिका गृह भेज दिया गया। 

पीड़िता के अधिवक्ता सुभाष मिश्रा ने बताया कि पहले धारा- 180 बीएनएसएस के तहत पुलिस के समक्ष में बयान दर्ज किया गया। इसके बाद में जिला कोर्ट में भी बयान दर्ज कराया गया। बयान दर्ज कराने के बाद विवेचक और पुलिस पीड़िता को लेकर खुल्दाबाद स्थित चाइल्ड वेलफेयर कमेटी यानि सीडब्ल्यूसी कार्यालय पहुंचे‌। पीड़िता के वकील सुभाष मिश्रा ने बताया कि सीडब्ल्यूसी कार्यालय से पीड़िता की मां के पास फोन आया था कि पीड़िता को ले जाएं लेकिन यहां पर जब पीड़िता की मां ने एप्लीकेशन दिया तो बच्ची को सुपुर्द नहीं किया जा रहा है। 

वहीं नाबालिग पीड़िता की मां ने भी बच्ची को सुपुर्द करने की गुहार लगाई है। पीड़िता की मां का कहना है कि वह अपनी बेटी को अपने साथ ले जाना चाहती है। उसने बेटी को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है। पीड़िता की मां गुड्डी देवी अपने अधिवक्ता सुभाष मिश्रा के साथ चाइल्ड वेलफेयर समिति के दफ्तर पहुंची । वह लगातार सीडब्ल्यूसी से बेटी की सुपुर्दगी सौंपे जाने की मांग कर रही थी।

फूलपुर थाना क्षेत्र के लिलहट गांव की 15 वर्षीय नाबालिक किशोरी को 8 मई को उसके गांव की 19 वर्षीय मुस्लिम युवती दरकशा बानो पैसे और मोबाइल का प्रलोभन देकर अपने साथ ले गई थी। इसके बाद एक आरोपी मोहम्मद कैफ ने फूलपुर से बाइक से उसे इलाहाबाद जंक्शन स्टेशन पहुंचाया था। प्रयागराज से नाबालिक पीड़िता को लेकर दरकशा बानो, मोहम्मद कैफ और मोहम्मद ताज पहले दिल्ली और बाद में केरल गए थे। केरल में कुछ संदिग्ध लोगों से उसकी मुलाकात कराई गई थी और उसका धर्म परिवर्तन कराने की भी कोशिश की गई।

 उसे जिहादी ट्रेनिंग देकर आतंकी बनाने की भी साजिश रची गई थी। यहां से भाग कर नाबालिक पीड़िता केरल के एक रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। जहां से सीडब्ल्यूसी के जरिए उसकी प्रयागराज वापसी हुई है। मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं तीसरे आरोपी मोहम्मद ताज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। पीड़िता की मां को धमकी देने वाले एक अन्य आरोपी की भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस मामले में यूपी एटीएस और इंटेलिजेंस एजेंसियां भी जांच पड़ताल में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : टीआर के पन्ने बदले, तीन कर्मचारी फंसे

संबंधित समाचार