बिजनौर: बाघ की सूचना पर लगाए ट्रैप कैमरे और पिंजरे...ग्रामीणों दहशत बरकरार
चांदपुर, अमृत विचार। किसान नेता कैलाश सिंह लाम्बा ने वन विभाग चांदपुर को बाघ दिखाई देने की जानकारी दी। इसके बाद डीएफओ बिजनौर ने वन क्षेत्राधिकारी चांदपुर दुष्यंत सिंह को बाघ की उपस्थिति की जांच के लिए निर्देशित किया।
करनपुर गांवड़ी में बाघ दिखने की सूचना एक दिन पहले मिली थी। वन क्षेत्राधिकारी चांदपुर दुष्यंत सिंह व एसआई रोबिन कुमारने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि क्षेत्र में बाघ की उपस्थिति की पुष्टि नहीं हुई है। बहरहाल वन विभाग की टीम ने गांव में जाकर ग्रामीणों से बातचीत की।
उन्हें जंगली जानवरों से बचाव के तरीके बताए। विभाग ने ग्रामीणों द्वारा बताई गई जगहों पर बाघ की गतिविधियों की निगरानी के लिए ट्रैप कैमरे लगाए हैं। साथ ही एक पिंजरा भी स्थापित किया गया है। स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
रेप केस में फरार डॉक्टर ने किया सरेंडर
एक युवती के साथ बलात्कार के मामले में आरोपी डॉ. फिरोज अहमद को जेल भेज दिया गया है। डॉक्टर फिरोज ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। मामला 3 अप्रैल 2025 का है। थाना चांदपुर क्षेत्रांतर्गत एक महिला ने थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के ग्राम उमरी पीर निवासी डॉ. फिरोज पर पुत्री का शारीरिक शोषण कर आपत्तिजनक फोटो खींचने का आरोप लगाया था।चांदपुर पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। फिरोज ने बिजनौर सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।
