लखनऊ में पुलिस बूथ के पास कैंसर रोगी का छीना मोबाइल : सिद्धार्थनगर से बेटे संग लखनऊ आया था पीड़ित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सीसीटीवी फुटेज से चंद घंटों में महानगर पुलिस ने लुटेरे को धरा,

लखनऊ, अमृत विचार: बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन स्थित पुलिस बूथ के पास बदमाश ने ई-रिक्शा सवार कैंसर रोगी का मोबाइल लूट लिया। घटना के समय वे बेटे संग ई-रिक्शे से अस्पताल जा रहे थे। महानगर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले तो लुटेरा कैद मिला। पुलिस ने फुटेज की मदद से कुछ घंटों के अंदर ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है।

मूल रूप से सिद्धार्थनगर के इटवा स्थित सुहेलवा निवासी इश्तियाक कैंसर रोग से पीडित हैं। उनका निरालानगर स्थित ग्लोब हॉस्पिटल से इलाज चल रहा है। बुधवार को वे अपने बेटे फरीदुद्दीन के साथ सिद्धार्थनगर से दवा लेने लखनऊ के निकले थे। पॉलीटेक्निक चौराहे पर दोनों बस से उतरे। उसके बाद वहां से ई- रिक्शा करके ग्लोब हॉस्पिटल जा रहे थे। रास्ते में बादशाहनगर स्थित पेट्रोल पंप के पास से एक युवक सवारी बनकर ई-रिक्शा में बैठ गया।

करीब 100 मीटर चलने के बाद बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन के पास बदमाश झपट्टा मारकर इश्तियाक का मोबाइल छीनकर भागने लगा। पीड़ित इश्तियाक ने शोर मचाते हुए कुछ दूर दौड़ाया लेकिन बदमाश फरार हो गया। पीड़ित महानगर कोतवाली पहुंचा और शिकायत की। बताया कि बदमाश लाल शर्ट पहने था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें लुटेरे की करतूत कैद मिली।

इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि जांच के दौरान उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार दुबे व उनकी टीम ने चंद घंटों के अंदर बदमाश को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नीरज उर्फ देवा निवासी डालीगंज हसनगंज बताया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : एनएसजी कमांडो और बैंक का कस्टमर केयर कर्मी बनकर बनाया निशाना, 21 लाख रुपये गवांने के बाद पुलिस ने दी हिदायत

 

संबंधित समाचार