लखनऊ : एनएसजी कमांडो और बैंक का कस्टमर केयर कर्मी बनकर बनाया निशाना, 21 लाख रुपये गवांने के बाद पुलिस ने दी हिदायत
लखनऊ अमृत विचार : शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठग ने व्यापारी से 10.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। जालसाज ने लिंक भेजकर एप डाउनलोड कराकर रकम ट्रांसफर करा ली। मुनाफा देख पीड़ित ने रुपये निकालने का प्रयास किया तो और मांग की गयी। इसके साथ ही साइबर जालसाज ने दो बुजुर्गो को फंसाकर 10.43 लाख रुपये ऐंठ लिए। जालसाज ने एनएसजी कमांडो और बैंक का कस्टमर केयर कर्मी बनकर फंसाया था। पीड़ितों ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
व्यापारी से शेयर ट्रेडिंग में ठगी : चौक के बाग टोला निवासी व्यापारी सुमित टंडन को व्हाट्सएप पर आयरन एफएक्स इंटरनेशनल ग्रुप पर ट्रेडिंग का मैसेज आया था। जालसाज ने उन्हें झांसे में लेकर 10.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब उन्होंने रुपये निकालने का प्रयास किया तो जालसाज ने टैक्स के नाम पर और रुपये की मांग की।
बुजुर्ग से एनएसजी कमांडो बनकर ठगी : अलीगंज सेक्टर-जे निवासी 92 वर्षीय जगदीश चंद्र कुकरेती ने मकान का एक पोर्शन किराए पर देने के लिए मैजिक ब्रिक्स पर विज्ञापन अपलोड किया था। जालसाज ने एनएसजी कमांडो बनकर उन्हें झांसे में लिया और 5.38 लाख रुपये ऐंठ लिए।
बैंक के कस्टमर केयर कर्मी बनकर ठगी : गोमतीनगर विस्तार के शालीमार विस्टा निवासी 70 वर्षीय कृष्णकांत त्रिवेदी का बचत खाता पीएनबी में है। जालसाज ने कस्टमर केयर कर्मी बनकर उनकी जानकारी हासिल की और खाते से 5.05 लाख रुपये पार कर दिए।
सावधानी बरतने की सलाह
पीड़ितों ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। अनजान नंबरों से आने वाली कॉल और मैसेज का जवाब देने से पहले जांच कर लें। इसके अलावा, अपने बैंक खातों की जानकारी नियमित रूप से जांचते रहें।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : भईया मुझे यहां से ले जाओ नहीं, तो ये लोग मेरी हत्या कर देंगे...
