लखनऊ : भईया मुझे यहां से ले जाओ नहीं, तो ये लोग मेरी हत्या कर देंगे...
नवविवाहिता की मौत पर ठेकेदार पति पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज
अमृत विचार, लखनऊ : कृष्णानगर कोतवाली अंतर्गत ओशो नगर में बुधवार को नवविवाहिता मीता सिंह ने किराये के घर में फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर पीलीभीत के लिए रवाना हो गए।वहीं, मृतका के भाई ने ठेकेदार पति रमेश के खिलाफ सम्बन्धित कोतवाली में दहेज हत्या की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मौत को गले लगने से पूर्व मीता ने भाई भूपेंद्र को कॉल की और कहा भईया भईया मुझे यहां से ले जाओ नहीं, तो ये लोग मेरी हत्या कर देंगे ।
मूलरूप से पीलीभीत जनपद के माधौटांडा थाना अंतर्गत रुद्रपुर गांव निवासी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नवम्बर 2024 को बहन मीता की शादी पूरनपुर तहसील के घुंघविहाई थाना अंतर्गत मोहब्बतपुर गांव निवासी रमेश सिंह से हुई थी। पीड़ित ने बताया कि 20 लाख रुपये खर्च कर बहन की शादी की थी। जिसमें मुंह मांगा दहेज भी दिया था। बावजूद इसके ससुराल में बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। आरोप है कि बहनोई रमेश सिंह दहेज में स्विफ्ट कार और लखनऊ में प्लाट खरीदने वास्ते 10 लाख रूपये की मांग करता था। मांग पूरी न होने पर वह मारपीट कर बहन को प्रताड़ित करता था।
पीड़ित ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद बहनोई बहन मीता को लेकर कृष्णानगर के ओशोनगर में किराये के मकान में रहने लगा। एक सप्ताह पहले बहनोई ने देवर रामनरेश सिंह के संग मिलकर मीता से मारपीट की थी। जिसके बाद मीता ने पीड़ित को कॉल कर घटना की पूरी जानकारी दी थी और कहाकि भईया मुझे यहां से ले जाओ नहीं, तो ये लोग मेरी हत्या कर देंगे...पीड़ित ने बताया कि बुधवार की शाम करीब चार बजे बहनोई रमेश सिंह ने उसे कॉल की और कहा उसका घर पर पार्सल आया है। जैसे पीड़ित घर पहुंचा तब उसने बहन को फंदे से लटकता पाया। पीड़ित का कहना है कि बहनोई रमेश सिंह ने बहन की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है। प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। जांच में मिले साथ्यों और तथ्यों के आधार पर पुलिस विधिक कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें :-सामूहिक आत्महत्या : साढू व साली गिरफ्तार, हड़पे थे 30 लाख रुपये, दुकान और मकान
