लखनऊ में कर्ज के दबाव में गैस एजेंसी के डिलीवरीमैन ने जहर खाकर दी जान
मोहनलालगंज में पत्नी से झगड़े के बाद मजदूर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
लखनऊ, अमृत विचार: सरोजनीनगर स्थित हनुमान पुरी गली इलाके में कर्ज के तनाव में गैस एजेंसी के डिलीवरीमैन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मोहनलालगंज में झगड़े के बाद पत्नी के घर छोड़ने से क्षुब्ध मजदूर ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
हनुमान पुरी गली नंबर- 2 निवासी प्रेम यादव (48) बुधवार सुबह करीब 9 बजे घर से निकला। सिलेंडर वितरण करने के बाद राजकीय सैनिक स्कूल के पास साइकिल खड़ी कर पैदल चला आया। सैनिक स्कूल बाउंड्री वाल के पास उसकी अचानक हालत बिगड़ी तो उसने कॉल कर परिचित राहुल और परिजन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में प्रेम को उठाकर सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से चिकित्सकों ने उसे लोकबंधु अस्पताल रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि शुरुआती जांच में प्रेम ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था। जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहता था। इसी तनाव में उसने नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। परिवार में उसकी पत्नी किरन, दो बेटे आदित्य उर्फ आकाश और शिवांशु उर्फ बाबू हैं।
वहीं, मोहनलालगंज के गौरा मजरा शंकरखेड़ा गांव में निवासी महेश रावत (35) मजदूर था। परिवार में पत्नी मंजू, बेटी पूजा, बेटा मंजीत व बुजुर्ग मां सुशीला हैं। मां सुशीला ने बताया कि बुधवार देर रात बेटा महेश घर लौटा और बिना कुछ बोले कमरे में चला गया था। उसके बाद महेश ने शर्ट से फंदा लगा लिया। गुरुवार तड़के मां ने बेटे को लटका देखा तो शोर मचाया। छानबीन में पता चला कि महेश का किसी बात पर पत्नी से झगड़ा हुआ था। जिसपर वह घर से चली गयी थी।
यह भी पढ़ें:- मुहर्रम 2025 : शान-ओ-शौकत से निकली हजरत कासिम की मेंहदी
