मुरादाबाद : बेटे पर संकट के नाम पर ठग ले गए कुंडल व बालियां
निराकरण नहीं कराने पर जा सकती है जान सुन घबरा गई महिला

ठाकुरद्वारा, अमृत विचार: दो तांत्रिक युवकों के झांसे में आकर बेटे का संकट उतारने के नाम पर महिला सफाई कर्मी लाखों रुपये के आभूषण गवां बैठी। होश में आने पर उसे ठगी का एहसास हुआ। वह रोने लगी तो वहां भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ कर युवकों की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर खागू वाला निवासी बबली पत्नी रिषिपाल एक निजी अस्पताल में सफाई कर्मी है। गुरुवार को दोपहर बाद वह अस्पताल जा रही थी। मुस्लिम इंटर कॉलेज के पास पीछे से आए दो युवकों ने उसे रोक लिया और कहा कि आप बहुत परेशान है। आपके बेटे पर भारी संकट है। निराकरण नहीं कराया तो उसकी जान भी जा सकती है इस पर महिला घबरा गई। युवकों ने आड़ में ले जाकर उसके कान में मंन्त्र पढ़ा। उसके बाद वह अपनी सुध-बुध गंवा बैठी। इसी दौरान आरोपियों ने महिला सफाई कर्मी के दोनो कानों के दो सोने के कुंडल व आठ बलियां उतरी और कहा कि इस बोतल में कहीं से जल ले आओ। महिला बोतल लेकर जल लेने के चली गई कुछ देर बाद जब वह वापस लौटी तो दोनों युवक और उसकी बालियां व कुंडल गायब थे। वह रोने लगी तो वहां भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। अब तक नगर में देहात क्षेत्र से एक दर्जन से अधिक महिलाएं तांत्रिक ठाकुर की शिकार हो चुकी है लेकिन कार्रवाई किसी मामले में नहीं हो पाई।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : शराब कारोबारी के बेटे व पोते समेत परिवार के सदस्यों पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट