मुरादाबाद : शराब कारोबारी के बेटे व पोते समेत परिवार के सदस्यों पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट
कटघर थाना क्षेत्र निवासी पार्टनर ने चड्ढा परिवार पर लगाए जालसाजी करने के आरोप

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के नामी शराब कारोबारी हरभजन सिंह चड्ढा के बेटे गुरजीत सिंह चड्ढा, पोते हरवीर सिंह चड्डा, पत्नी जसप्रीत गौर और पोते की पत्नी तमन्ना चड्ढा समेत चार नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह मुकदमा कटघर क्षेत्र निवासी उनके पार्टनर गोपाल मिश्रा की तहरीर पर एसएसपी के आदेश पर लिखा गया है। जिसमें गोपाल मिश्रा ने पार्टनरशिप डीड के खिलाफ जाकर चड्ढा डवलपर्स नाम से बनी फर्म की करोड़ों रुपये की संपत्ति का गोलमाल करने का आरोप लगाया है।
थाना कटघर क्षेत्र के गाड़ीखाना निवासी गोपाल मिश्रा ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 13 जुलाई 2010 को उन्होंने हरभजन सिंह चड्ढा व उनके पोते हरवीर सिंह चड्डा के साथ पार्टनरशिप हुई थी। इसके माध्यम से मेसर्स चड्डा डवलपर्स कंपनी बनाई गई। पीड़ित के अनुसार इसमें हरभजन व हरवीर 37.5-37.5 फीसदी के और वह खुद 25 फीसदी के हिस्सेदार थे। अनुबंध 10 में यह स्पष्ट प्रावधान था कि यदि किसी पार्टनर की मृत्यु हो जाती है तो यह पार्टनरशिप कैंसिल हो जाएगी। दर्ज रिपोर्ट में गोपाल मिश्रा ने बताया कि उक्त फर्म के पार्टनर रहे हरभजन की 22 दिसंबर 2020 को मृत्यु हो गई। अनुबंध की शर्तों के अनुसार उनकी मौत के बाद से पार्टनरशिप डीड स्वयं भंग हो गई।
गोपाल मिश्रा के अनुसार हरभजन की मौत के बाद उन्होंने फर्म के दूसरे पार्टनर हरभजन के पोते हरवीर सिंह से मिलकर पुरानी फर्म की जगह नई फर्म गठित करने को कहा ताकि संपत्तियों का निस्तारण हो सके। आरोप लगाया कि कई बार कहने के बावजूद हरवीर टालमटोल करते रहे। उनके पिता गुरजीत से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया। आरोप लगाया कि हरवीर और गुरजीत ने फर्म की सारी संपत्ति को हड़पने के उद्देश्य से बिना सहमति लिए कूटरचित दस्तावेज के सहारे मेसर्स चड्ढा डवलपर्स के नाम से बना ली।
16 अप्रैल 2018 का पूर्व में किए गए विक्रय अनुबंध से करीब 1.91 करोड़ रुपये जो पुरानी फर्म के बैंक ऑफ इंडिया के रामपुर ब्रांच के खाते में दिया गया था। उसे आरोपियों ने अपनी नई फर्म मेसर्स पड्ढा डवलपर्स के नए बैंक अकाउंट प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक गांधीनगर ब्रांच में 1.91 करोड़ रुपये वापस लेकर फर्जी तरीके से नई फर्म से नई फर्म से पूर्व में 16 अप्रैल 2018 को हुए विक्रय अनुबंध को निरस्त कराए बगैर हरवीर सिंह चड्ढा को रजिस्ट्री कर दिया। इसके अलावा 28 अप्रैल 2025 को हरवीर सिंह चड्ढा ने सरोज सिनेमा के नाम से जिसमें गोपाल मिश्रा का 25 फीसदी हिस्सा था उसका कुछ हिस्सा हरवीर ने अपनी पत्नी तमन्ना चड्ढा के नाम कूटरचित दस्तावेज से बैनामा कर दिया। आरोप लगाया कि इसी तरह इन सभी ने मिलकर पार्टनरशिप डीड खत्म होने के बावजूद उसके गठित फर्म मेसर्स चड्ढा डवलपर्स की करोड़ों की संपत्ति का गोलमाल किया है। इस संबंध में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - UP : संभल जामा मस्जिद में नमाज पर रोक की मांग, याचिका पर 21 जुलाई को सुनवाई