प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों में अगले हफ्ते से शुरू होंगी खेलकूद प्रतियोगिता
प्रयागराज, अमृत विचार : शैक्षिक सत्र 2025 - 26 के लिए स्पोर्ट्स फॉर स्कूल के तहत विद्यालयों से लेकर राज्य स्तर तक बालक-बालिकाओं की सात जुलाई सोमवार से शुरू होने जा रही है।
प्रयागराज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को आज निर्देशित किया है कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा छह से आठ तक के अंडर-14 के छात्र - छात्राओं को भी सभी स्तरों पर प्रतिभाग कराया जाए, जिससे इन विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि 27 प्रकार के खेलों एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की शुरूआत विद्यालय स्तर पर सात जुलाई से होगी जिसमें बड़ी संख्या में छात्र - छात्राएं शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें:- UP News: प्राथमिक स्कूलों के विलय मामले में फैसला सुरक्षित
