बाराबंकी में अवैध खनन का गढ़ बना सालेहनगर : दिन-रात दौड़ रहीं ट्रैक्टर-ट्रालियां

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : बाराबंकी के देवा क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार खुलेआम चल रहा है। सालेहनगर गांव में मिट्टी माफिया दिन-रात सक्रिय हैं और ट्रैक्टर-ट्रालियों से खेतों और परती जमीनों से मिट्टी निकाली जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से यह गतिविधियां जारी हैं और मिट्टी को निर्माण स्थलों पर ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है।

मिट्टी माफिया बेलगाम : खनन माफिया दिन में ही यह कार्य कर रहे हैं और ग्रामीणों ने कई बार विरोध किया है, लेकिन दबंग माफिया और कथित पुलिस संरक्षण के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय पुलिस की शह पर माफिया बेखौफ हैं और शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

अवैध खनन से नुकसान : अवैध खनन से किसानों की उपजाऊ भूमि को नुकसान पहुंच रहा है और खेती प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सालेहनगर और आसपास के गांवों में हो रहे खनन पर रोक लगाने की मांग की है और खनन माफिया पर कार्रवाई की मांग भी की गई है।

प्रशासन की चुप्पी : प्रशासन और खनन विभाग की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है और ट्रैक्टर-ट्रालियां पुलिस की मौजूदगी में गांव से निकलती हैं, लेकिन कोई उन्हें रोकता नहीं है। नायब तहसीलदार अभिषेक चक्रवर्ती ने कहा कि किसी भी प्रकार के अवैध खनन की जानकारी नहीं है और मामले की जांच कराकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बदायूं : अमर ज्योति कंपनी के निदेशकों को जेल भेजकर, उनकी संपत्तियां सीज की जाएं-मुख्यमंत्री

संबंधित समाचार