GST टीम की छापेमारी पर हंगामा, गिराए शटर- व्यापारियों का आरोप टीम ने की अभद्रता, ज्वाइंट कमिश्नर से की गयी लिखित शिकायत
आलमबाग, अमृत विचार: कृष्णानगर के बाराबिरवा स्थित मानसरोवर मार्केट में शुक्रवार को जीएसटी टीम ने छापेमारी की। व्यापारियों का आरोप है कि जीएसटी टीम ने अभद्रता करते हुए गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिरा दिए। उसके बाद नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी मिलते ही कृष्णानगर पुलिस और लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा मौके पर पहुंचे। व्यापारियों को शांत कराया। मानसरोवर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर स्तुति सिंह और कृष्णानगर कोतवाली में लिखित शिकायत की।
अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि करीब एक बजे कुछ लोग खुद को जीएसटी का बताते हुए महामंत्री महेश चौरसिया की दुकान पर पहुंचे। सामान चेक करने के साथ ही मार्केट में बने अन्य गोदाम को खोलने का प्रयास कराने लगे। आरोप है कि व्यापारियों के विरोध करने पर टीम ने अभद्रता करते हुए व्यापारी संजय सिंह को गोली मारने की धमकी दी।
इसपर व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिराकर हंगामा शुरू कर दिया। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि लिखित शिकायत इंस्पेक्टर व ज्वाइंट कमिश्नर से की गयी है। ज्वाइंट कमिश्नर से मामले की जांच कर अभद्रता करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी। आश्वासन के बाद व्यापारी शांत हुए।
ये भी पढ़े : यूपी में अनुदानित प्राथमिक विद्यालय और होंगे सुदृढ़, सशक्त नीतियों से बच्चों को मिलेगा बेहतर शिक्षा का अवसर
