मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुजफ्फरनगर।  उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मेरठ-करनाल राजमार्ग पर शुक्रवार रात तेज रफ्तार एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में 40 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

शामली थानाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि वेदखेड़ी मोड़ के निकट यह दुर्घटना हुई और मृतकों की पहचान कौसर (40) व फरमान (छह) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। 

ये भी पढ़े : इस्कान की जगन्नाथ रथयात्रा स्थगित, जिला प्रशासन से वापसी की नहीं मिली अनुमति

संबंधित समाचार