बिजनौर बैराज से छोड़ा पानी, तिगरी गंगा का 30 सेमी जलस्तर बढ़ा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

गजरौला, अमृत विचार। बिजनौर बैराज से 111824 क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद तिगरी गंगा का जलस्तर 30 सेमी. बढ़ गया है। शुक्रवार को बाढ़ खंड के रिकार्ड में गंगा का जलस्तर 199.70 दर्ज किया गया। जलस्तर बढ़ने से खादर इलाके में एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात होने लगे हैं।

तिगरी गंगा का जलस्तर 199.70 सेमी पहुंच गया। जबकि शुक्रवार को जलस्तर 199.40 सेमी दर्ज किया गया था। शुक्रवार को 30 सेमी. जलस्तर बढ़ने पर खादर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात दिखे। जबकि बृहस्पतिवार को 50 सेमी जलस्तर घटने पर कुछ राहत मिली थी। शुक्रवार को फिर से कई खेतों में पानी भर गया। 

शीशोवाली, दारानगर, ढाकोवाली समेत कई गांवों के आसपास पानी भरने लगा है। बताते हैं कि टूटे अस्थाई बांध की वजह से पानी गांवों की तरफ जाने से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि अभी गांव काफी दूरी पर हैं, मगर खेतों में लोग ट्यूब के सहारे जा रहे हैं। इसके अलावा गांव ओसीता जगदेपुर के आसपास भी कई खेतों में पानी भरा है। ऐसे में किसानों को फसलों के नष्ट होने का डर सताने लगा है।

 

संबंधित समाचार