सांसद प्रमोद तिवारी का भाजपा पर हमला, कहा- विवाद का नहीं बल्कि आस्था का विषय है कावड़ यात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी आज प्रयागराज में थे। उन्होंने अपने आवास पर संवाददाताओं से कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि का मंदिर अलग है और शाही ईदगाह मस्जिद अलग है।

प्रमोद तिवारी ने कहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जो फैसला दिया है उस फैसले का हम स्वागत और सम्मान करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी और उसके उकसाये हुए लोग ही मथुरा में विवाद खड़ा करने की कोशिश करते हैं।

वहीं यूपी में 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास में होने जा रही कावड़ यात्रा को लेकर नेम प्लेट विवाद पर प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कावड़ यात्रा विवाद का नहीं बल्कि आस्था का विषय है। उन्होंने कहा है कि जो कावड़ यात्री जा रहे हैं उन्हें सुविधा और सुरक्षा मिलनी चाहिए। ‌ 

कांग्रेस नेता ने उत्तराखंड, यूपी और दिल्ली की बीजेपी सरकारों पर माहौल खराब करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी गया था और सुप्रीम कोर्ट ने इस बाबत गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अलग राज्य सरकारें कोई दिशा निर्देश जारी करती हैं, तो यह पूरी तरह से अनुचित होगा। ‌ 

संबंधित समाचार