Lucknow News: प्लॉट के नाम पर कैंसर रोगी समेत दो से ठगे 8.60 लाख, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार। प्लॉट दिलाने का झांसा देकर प्रॉपर्टी डीलर ने निजी कंपनी कर्मी से 6 लाख रुपये ऐंठ लिए। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह के निर्देश पर इंदिरानगर पुलिस ने दो भाइयों समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, कृष्णानगर कोतवाली में महिला कैंसर रोगी ने पूर्व सहकर्मी पर प्लॉट के नाम पर 2.60 लाख की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तकरोही स्थित बुद्ध विहार में किराए पर रहने वाले राहुल तिवारी एक प्लॉट खरीदने के इच्छुक थे। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद जागीर निवासी राम नरेश मेडिकल स्टोर चलाने के साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। पीड़ित ने प्लॉट के लिए संपर्क किया तो आरोपी ने उनकी मुलाकात भाई धर्मपाल, पिता जंगली प्रसाद निवासी रायबरेली व रिश्तेदार प्रेम शंकर निवासी निशातगंज से करायी। बातचीत में आरोपियों ने सस्ते में प्लॉट दिलाने का झांसा दिया था।
जाल में फंसे पीड़ित ने कई बार में करीब 6 लाख रुपये नकद व खाते में दिए थे। रजिस्ट्री में टालमटोल देख पीड़ित ने छानबीन की तो पता चला कि आरोपी राम नरेश ने जमीन की जाली खतौनी दिखाकर ठगी की है। पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर धमकाया। इंदिरानगर पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
वहीं, सरोजनीनगर के हिंदनगर निवासी कैंसर रोगी तेजस्वनी सिंह रायबरेली रोड स्थित एक बेकरी में काम करती है। पीड़िता ने बताया कि पूर्व में वह जिस फैक्ट्री में काम करती थी, वहां सुमित कुमार निवासी कैंट भी नौकरी करता था। जनवरी 2024 में सुमित ने कम कीमत पर 500 वर्ग फीट का प्लाॅट पीजीआई इलाके में दिलाने का झांसा दिया।
वीडियो में प्लॉट देखने के बाद पीड़िता ने भरोसा कर कई बार में 2.60 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। साल भर से बैनामे के नाम पर टालमटोल देख पीड़िता ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने धमकाया। पीड़िता ने उसके परिजन से शिकायत की लेकिन सभी ने टालमटोल की। पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली में सुमित कुमार, भाई रवि, बहन खुशबू, मां सुमन और जीतू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
