राजस्थान सड़क हादसे में लखनऊ के दो दोस्तों समेत चार की मौत, देवी दर्शन को जा रहे थे कोटा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजस्थान के बारां स्थित गजनपुरा इलाके में शनिवार देर रात बेकाबू कार आगे चल रही डीसीएम में टकरा गई। हादसे में कार में सवार लखनऊ के अमीनाबाद हीवेट रोड निवासी ठेकेदार नमन चतुर्वेदी (25), गणेशगंज नाका निवासी दोस्त जया शर्मा (25), गोरखपुर निवासी अंशिका मिश्रा (26) और दिल्ली के राहुल प्रकाश की मौत हो गई। पुलिस ने कार से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतकों के परिजन को सूचना दी।

जिलाधिकारी कार्यालय में प्रधान सहायक के पद से रिटायर्ड रामकुमार ने बताया कि नमन शुक्रवार दोपहर कार से दोस्त जया के साथ घर से निकला था। रास्ते में पुराने दोस्त अंशिका व राहुल मिले। चारों दोस्त रात में झांसी में रूके। वहां से शनिवार शाम राजस्थान के कोटा दाढ़देवी मंदिर में दर्शन के लिए निकले थे। कार नमन चला रहा था। देर रात करीब पौने तीन बजे बारां के गजनपुरा स्थित हाड़ौती पैनोरमा के पास गड्ढे से बचने के लिए राहुल ने कट मार दी। इससे कार कार अनियंत्रित होकर आगे चल डीसीएम से टकरा गई।

कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में फंसे चारों लोग दर्द से कराह रहे थे। लोगों ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम पर दी। पुलिस ने गैस कटर की मदद से चारों को किसी तरह से बाहर निकाला। पुलिस ने चारों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नमन, अंशिका व राहुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल जया को डॉक्टरों ने कोटा स्थित अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान जया ने भी दम तोड़ दिया।

राजस्थान पुलिस ने चारों के पास से मिले आधार कार्ड के जरिये पहचान की। वहीं कार से मिले कागज के जरिये पुलिस ने नमन और जया के घरवालों को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद आगरा से नमन के मामा और लखनऊ से जया की बड़ी बहन पिंकी शर्मा और जीजा अनुराग दीक्षित राजस्थान के लिए रवाना हो गए। घटना के बाद से दोनों मृतकों के घरों पर पड़ोसियों और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है। देर शाम तक दोनों के शव लखनऊ नहीं आ सके थे।

हादसे में भाई-बहन को पहले ही खो चुका है परिवार

हादसे की खबर मिलते ही जया के घरवाले सदमे में हैं। पिता विनोद शर्मा की अमीनाबाद में कास्मेटिक की दुकान है। परिजन ने बताया कि 17 अप्रैल 2014 को परिवर्तन चौक पर हुए सड़क हादसे में जया की बहन सोनाली शर्मा की मौत हो चुकी है। 

उसके बड़े भाई अभिषेक शर्मा की 22 अगस्त 2022 को प्रतापगढ़ में हुए सड़क हादसे में मौत हुई थी। पिता ने बताया कि जया मां से राजस्थान जाने की बात कहकर निकली थी। शनिवार की रात करीब 10:45 बजे जया ने मां मंजू को फोन किया था। फोन पर उसने झांसी में होने की बात कही थी। इसके बाद कोई बात नहीं हुई।

कार में भराया था तेल, नहीं किया था पेमेंट

राजस्थान में हुए हादसे के बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ समय पहले कार सवार दोस्तों ने गाड़ी में तेल भराया था। इस दौरान अंशिका और जया पेट्रोल पंप पर कार से उतरी भी थीं। कार में तेल भरने के बाद चारों बिना पेमेंट किए ही वहां से चले गए थे।

संबंधित समाचार