लखीमपुर खीरी: आवारा पशुओं का आतंक...सांड ने बुजुर्ग को पटक-पटककर मार डाला
फरधान, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव खजांची कुआं निवासी बुजुर्ग को सांड ने पटक कर मार डाला। इससे उनके परिवार में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
परिवार वालों ने बताया कि खजांची कुआं निवासी भारत प्रसाद (75) अपनी प्राइवेट खाद की दुकान पर लेटे हुए थे। सुबह चार बजे के करीब एक सांड दुकान पर पहुंच गया, जिसे वह उठकर भगाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच सांड ने उन पर हमला कर दिया और कई बार उठा कर पटक दिया, जिससे भारत प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई।
चीख पुकार मचाने पर आसपास के भी तमाम लोग आ गए और तमाम प्रयासों के बाद सांड को खदेड़ सके। मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
