बदायूं : निमंत्रण पत्र देने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बदायूं-आंवला मार्ग पर गांव पड़ौलिया के पास सोमवार रात हुआ हादसा

कुंवरगांव, अमृत विचार। सोमवार रात शाम गांव पड़ौलिया के पास किसी वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है।

मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव कटैया निवासी प्रताप (25) पुत्र रतनलाल की बेटी का मंगलवार को जन्मदिन था। घर में कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। जिसके चलते वह सोमवार रात कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दरावनगर में अपनी ननिहाल में दावत के लिए बाइक से निमंत्रण पत्र देने जा रहे थे। देर रात बदायूं-आंवला मार्ग पर गांव पड़ौलिया के पास किसी वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची। एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक के मृत घोषित करने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। देर रात परिजन अस्पताल पहुंचे। बेटी के जन्मदिन की खुशी मातम में बदल गईं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इंस्पेक्टर वीपी सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर पांच साल के बच्चे की मौत

संबंधित समाचार