Bareilly: परिवहन विभाग को बरेली मंडल से 129 करोड़ की आय

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। परिवहन आयुक्त ब्रजेश सिंह नारायण सिंह ने अप्रैल से जून तक राजस्व, पंजीकरण और ई-मोबिलिटी के पहली तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। इसमें परिवहन विभाग को बरेली मंडल में 129 करोड़ रुपये के राजस्व की आय हुई है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 10 करोड़ यानी 8.68 फीसदी ज्यादा है। विभाग का दावा है कि राजस्व प्राप्ति का 88.02 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया है।

एआरटीओ प्रशासन डॉ. पीके सरोज ने बताया कि विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही का लेखा-जोखा जारी किया है। इसमें विभाग ने न सिर्फ अपेक्षित राजस्व लक्ष्यों को प्राप्त किया, बल्कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, वाहन पंजीकरण और डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में भी बेहतर नतीजे सामने आए। परिवहन विभाग को यूपी से कुल 2914 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 275 करोड़ रुपये अधिक है। 

विभाग को साल के अंत तक 14 हजार करोड़ रुपये का वार्षिक लक्ष्य रखा गया है। जून में ही 830 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। प्रदेश में बरेली मंडल की स्थिति भी ठीक है। यह वृद्धि तब दर्ज हुई जब विभाग की ओर से कई श्रेणियों में छूट, विशेषकर ई-वाहनों पर टैक्स रिबेट प्रदान किया गया। कहा कि चालू साल की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा ई-रिक्शे के पंजीकरण किए गए।

 

संबंधित समाचार