राजस्थानः चुरू में क्रैश हुआ भारतीय सेना का फाइटर प्लेन, इलाके में मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भारतीय वायुसेना से संबंधित एक दुखद खबर सामने आई है। बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा राजस्थान के चुरू जिले में हुआ। रक्षा सूत्रों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान था, जो चुरू जिले के पास क्रैश हुआ है। 

राजलदेसर के थानाधिकारी कमलेश ने बताया कि विमान दोपहर करीब 1.25 बजे भाणुदा गांव के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थल के पास मानव शरीर के अंग मिले हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें विमान का जलता हुआ मलबा मिला। रतनगढ़ के वृत्ताधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि राजलदेसर और रतनगढ़ पुलिस थानाकर्मी, दमकल विभाग और एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। दुर्घटनास्थल के आसपास विमान के टुकड़े भी बिखरे हुए देखे गए।

यह भी पढ़ेः ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर बड़ा विवाद, फिल्म पर बैन लगाने की उठी मांग, जानें तत्काल सुनवाई

संबंधित समाचार