गोंडा: संदिग्ध हालत में मिला RSS के खंड बौद्धिक प्रमुख का शव, हत्या की आशंका
गोंडा, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के मुजेहना ब्लाक के खंड बौद्धिक प्रमुख अविनाश मिश्रा का शव बुधवार को संदिग्ध हालत में उनके घर से चंद कदम की दूरी पर एक बाग में पड़ा मिला। अविनाश मंगलवार को घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे थे। परिवार के लोग उनकी तलाश में जुटे थे। बुधवार को बकरी चरा रही महिलाओं ने शव पड़ा देखा तो शोर मचाया। आसपास जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अविनाश की टी शर्ट उनके शव से चंद कदम की दूरी पर पड़ी मिली है। उनका मोबाइल फोन गायब है। परिजनों ने भूमि विवाद में अविनाश की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के देवरहना गांव के रहने वाले अविनाश मिश्रा (23) राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के मुजेहना ब्लाक के खंड बौद्धिक प्रमुख थे। परिजनों के मुताबिक वह मंगलवार की देर शाम घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। परिवार के लोग रात से ही उनकी तलाश में जुटे थे। बुधवार दोपहर बाद गांव की कुछ महिलाएं बकरी चराने गांव के बाहर बाग की तरफ गयी थीं। वहां उन्हे अविनाश के घर के पीछे चंद कदम की दूरी पर उनका शव पड़ा देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर परिवार व गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। अविनाश का शव देख परिजन बदहवाश हो गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। शव मिलने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में सीओ सदर आरके सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए। अविनाश का शव शीशम पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था। शरीर से ऊपरी हिस्से का कपडा गायब था। उसकी टी शर्ट शव से थोड़ी दूर पड़ी थी।बगल में उसका ईयर फोन व तंबाकू की पुड़िया मिली है। जबकि मोबाइल फोन नहीं मिला है।पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पिता कमला प्रसाद मिश्र ने गांव के ही कुछ लोगों पर भूमि विवाद को लेकर बेटे की हत्या कर शव फेंके जाने जाने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया देवरहना गांव निवासी युवक अविनाश मिश्रा का शव मिला है कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।
एक साल पहले हुई थी शादी
मृतक अविनाश मिश्रा की शादी एक साल पहले इटियाथोक थाना क्षेत्र में हुई थी। अभी कुछ दिन पहले पत्नी मायके गई हुई थी। बुधवार को इस असामयिक मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया है। भाई पिता बहन का रो रोकर हाल बेहाल है।
एएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के मुजेहना ब्लाक के खंड बौद्धिक प्रमुख अविनाश मिश्रा का शव मिलने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत देर शाम देवरहना गांव पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होने मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की और घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर में परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन
