सुलतानपुर में परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन
मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्री ज्ञापन, नीतियों को बताया शिक्षा विरोधी
सुलतानपुर, अमृत विचारः प्रदेश सरकार की विद्यालय युग्मन (पेयरिंग) नीति के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सुलतानपुर के तिकोनिया पार्क में मंगलवार को शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। धरने में शामिल शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक और 100 से कम छात्र वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन कर सरप्लस घोषित किया जा रहा है। इससे छात्रों की शिक्षा, रसोइयों की सेवा और विद्यालय संचालन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय ने कहा पूर्व में भी ऐसे प्रयास किए गए थे, जिनसे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई थी। अब फिर ग्राम प्रधानों और विद्यालय प्रबंधन समितियों पर विद्यालय बंदी के प्रस्ताव के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जो बच्चों के शिक्षा अधिकार के विरुद्ध है। संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में पेयरिंग प्रक्रिया पर रोक, विद्यालय बंदी पर पूर्ण विराम, पुरानी पेंशन बहाली, प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति, कैशलेस चिकित्सा, 10 लाख रुपया बीमा, चयन वेतनमान, बीएलओ ड्यूटी से मुक्ति और मृतक शिक्षकों के आश्रितों की नियुक्ति जैसी 10 सूत्री मांगें रखीं।
धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय ने की। इसके बाद शिक्षकों ने जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट जाकर सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ, पेंशनर्स एसोसिएशन, रसोइया संघ सहित कई संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। संघ ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
मौके पर राजेंद्र मिश्र जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ, अरुण सिंह जिलामंत्री, रमेश चंद्र तिवारी अध्यक्ष संघर्ष समिति, प्रांतीय प्रतिनिधि शेर बहादुर, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष श्याम बहादुर दीक्षित, दुर्गा शंकर उपाध्याय, वीरेंद्र नारायण मिश्र, डॉ एचबी सिंह, विनोद यादव, राम बहादुर मिश्र, रीतेश त्रिपाठी, निजाम खान, अंजनी पांडेय, श्रद्धा सिंह, ज्योति सिंह, भास्कर पांडेय, सर्वेश सिंह, चित्रसेन राय, मनोज सिंह, रसोईयां संघ प्रदेश उपाध्यक्ष भोलेनाथ गौड़ आदि रहे।
यह भी पढ़ें:- बलरामपुर : 1.60 करोड़ गबन के मामले में पोस्टमास्टर समेत दो डाक कर्मी गिरफ्तार
