लखीमपुर खीरी: दीवार फांदकर घर में घुसे चोर ले गए जेवर और नकदी
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली के गांव बनवारीपुर के एक घर में घुसे चोर जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। सोकर उठने पर परिवार वालों को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव बनवारीपुर निवासी राजकुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ खाना खा-पीकर घर में सो गए। रात में किसी समय चोर दीवार फांदकर उसके घर के अंदर घुस आए। कमरे में रखे बड़े बक्से का ताला तोड़ दिया। उसके अंदर रखे छोटे बक्से से 1500 रुपये की नकदी और करीब एक लाख रुपये के जेवर भी ले गए। परिवार के लोग जब सोकर उठे और कमरे में गए तो बिखरा सामान देख उन्हें घटना की जानकारी हुई।
बड़े बक्से के ताले टूटे मिले और छोटा बक्सा भी खाली मिला। उन्होंने घटना की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया। पीड़ित की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
