बदायूं: रफ्तार का कहर...बेकाबू बाइक डिवाइडर से टकराने से युवक की मौत
बदायूं, अमृत विचार। उझानी कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में बरेली निवासी बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि बाइक सवार युवक का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
बरेली के थाना भमौरा क्षेत्र के गांव रामपुर कांकर निवासी सुभाष (40) पुत्र होरी लाल हरियाणा के गुड़गांव में रहते थे और पेंटर थे। वह समय-समय पर घर आते थे। बुधवार को वह अपने साथी राजाबाबू के साथ बाइक से गुड़गांव से वापस अपने गांव लौट रहे थे। कोतवाली उझानी क्षेत्र में गांव हजरतगंज के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया जबकि राजाबाबू का प्राथमिक उपचार करके हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतक के जेब से मिले पहचान पत्र से पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन बदायूं पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है। वह शव लेकर चले गए।
