एचके इंफ्राविजन फर्जीवाड़े में एडिशनल डायरेक्टर गिरफ्तार, मोहनलालगंज पुलिस ने बलिया से दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सैन्यकर्मियों समेत तमाम पीड़ितों को प्लॉट का झांसा देकर करोड़ों की फर्जीवाड़े में शामिल एचके इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एडिशनल डायरेक्टर को मोहनलालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कंपनी के निदेशक व 25 हजार के इनामी प्रमोद कुमार उपाध्याय को पूर्व में ही जेल भेज चुकी है। पुलिस उसके भाई विनोद की तलाश कर रही है।

एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मदन राम बलिया के बांसडीह खरौनी राजा गांव का रहने वाला मदन राम है। पुलिस ने उसे उसके घर से पकड़ा। आरोपी मदन राम सैन्यकर्मियों को मऊ स्थित प्लॉटिंग साइट के फर्जी नक्शे दिखाकर झांसे में लेता था। फिर उनसे रकम लेकर प्लॉट का बैनामा उनके नाम कर देता था। पीड़ितों को न प्लॉट मिलता था और न रकम मिलती थी। कई मामलों में मदन, बिल्डर भाई प्रमोद व विनोद के साथ सह आरोपी है। एसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रमोद, विनोद व मदन के नाम चार लग्जरी कारें भी जब्त की है। आरोपियों के 19 बैंक खाते सीज किए गए हैं। इन खातों में कुल 15 लाख रुपये मौजूद हैं। आरोपी मदन के खिलाफ मोहनलालगंज में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेः UP NEWS: D.Pharma कोर्स की पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया को हाईकोर्ट ने किया रद्द, पांच कॉलेजों की याचिकाओं पर सुनाया निर्णय

संबंधित समाचार