मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों का तांडव, युवक की जमकर की पिटाई, बाइक पर भी बरसाए डंडे
मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शिव चौक के पास कांवड़ यात्रा के दौरान एक मामूली टक्कर ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। एक मोटरसाइकिल सवार से कांवड़ टकराने के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने उसकी पिटाई कर दी और उसकी बाइक को भी नुकसान पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और कांवड़ियों को समझाकर मामला शांत किया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार को सुरक्षित निकाला और कांवड़ियों को शांत कर यात्रा को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया। बता दें कि आज, 11 जुलाई से सावन मास शुरू हो चुका है, और हरिद्वार से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है। प्रशासन और पुलिस इस दौरान पूरी तरह सतर्क हैं। योगी सरकार ने पहले ही कांवड़ मार्ग पर किसी भी तरह के उपद्रव को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है, जिसमें उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।
सावन मास का शुभारंभ
वैदिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ पूर्णिमा 10 जुलाई को मनाई जाएगी, और इसके अगले दिन यानी 11 जुलाई से सावन मास शुरू होगा। पूर्णिमा तिथि 11 जुलाई को रात 2:06 बजे शुरू होगी और 12 जुलाई को रात 2:08 बजे समाप्त होगी। सावन मास 9 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान चार सोमवार पड़ेंगे, और मंदिरों व तीर्थस्थलों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी।
यह भी पढ़ेः UP NEWS: अजय राय समेत 30 से अधिक के खिलाफ FIR दर्ज, अव्यवस्था फैलाने का लगा आरोप
