UP NEWS: अजय राय समेत 30 से अधिक के खिलाफ FIR दर्ज, अव्यवस्था फैलाने का लगा आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाराणसी, अमृत विचारः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय 10 जुलाई की शाम को अपने समर्थकों के साथ वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने जलभराव और अन्य समस्याओं को लेकर प्रशासन पर तीखा हमला बोला था। अब इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने उनके और 30 से अधिक लोगों के खिलाफ अव्यवस्था फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

सिगरा थाने में अजय राय के खिलाफ मामला दर्ज 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता अजय राय अपने लगभग 50 समर्थकों के साथ वाराणसी की सड़कों पर निकले थे। इस दौरान भारी भीड़ के कारण आम लोगों को यातायात संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा और व्यवस्था भंग हुई। इसी आधार पर सिगरा थाने में अजय राय सहित 10 नामजद और 30 से अधिक अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रशासन पर अजय राय का तीखा प्रहार
  
10 जुलाई की शाम को अजय राय अपने समर्थकों के साथ कैंट विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे। उन्होंने हाल ही में नाइट मार्केट पर की गई बुलडोजर कार्रवाई के स्थान पर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद जलभराव और अन्य जनसुविधाओं की कमी को लेकर प्रशासन की कड़ी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन के भ्रष्ट और मनमाने रवैये के कारण वाराणसी की जनता परेशान है। लोग बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित हैं। इस दौरान उन्होंने जलभराव और अधूरे पड़े कार्यों को भी उजागर किया।

यह भी पढ़ेः UP NEWS: D.Pharma कोर्स की पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया को हाईकोर्ट ने किया रद्द, पांच कॉलेजों की याचिकाओं पर सुनाया निर्णय

संबंधित समाचार