प्रयागराज : आबकारी विभाग का कर्मचारी 13 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

प्रयागराज, अमृत विचार। एंटी करप्शन टीम ने आबकारी विभाग के कनिष्ठ सहायक को 13 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। देसी शराब की दुकान संचालक से सिक्योरिटी मनी वापस दिलाने के नाम पर कनिष्ठ सहायक ने घूस मांगी गई थी। देसी शराब की दुकान संचालक की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आबकारी विभाग के कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार करने के बाद कैंट थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। 

करेली थाना क्षेत्र के पुष्पांजलि नगर भावपुर निवासी शिखर कुशवाहा की माता के नाम पर वित्तीय वर्ष 2024-2025 में चौफटका, सुलेमसराय में देसी शराब की दुकान थी। शिखर कुशवाहा ने आबकारी विभाग से सिक्योरिटी मनी वापस करने के लिए आवेदन किया था। दुकान संचालक का आरोप है कि जिला आबकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक रामकुमार सोनकर ने सिक्योरिटी मनी वापस दिलाने के एवज में 13 हजार रुपये की घूस मांगी थी। शिखर कुशवाहा की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने कनिष्ठ सहायक को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई। निरीक्षक रविंद्र सिंह ने शिखर कुशवाहा को शुक्रवार को केमिकल लगे 13 हजार रुपये के साथ भेजा जिसके बाद टीम ने आबकारी गोदाम के प्रथम तल पर रिश्वत लेते समय कनिष्ठ सहायक रामकुमार सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। कानपुर देहात जिला के गौसगंज मूसानगर के मूल निवासी रामकुमार सोनकर को पकड़ने के बाद कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया और कनिष्क सहायक को कोर्ट में पेश करने के लिए वाराणसी लेकर चले गए।

यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ में 22 नक्सलियों ने फेंकी बंदूक, सुरक्षाबलों के समक्ष किया सरेंडर, 37.50 लाख रुपये का था इनाम

संबंधित समाचार