Bareilly: पेठा फैक्ट्री में छापा पड़ते ही भागा मजदूर...गर्म चाशनी में गिरकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। किला थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहल्ला में पार्षद के भाई के पेठा फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर पर गर्म चाशनी गिरने से उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान शहर में अफवाह फैली कि एफएसडीए के छापे के दौरान हादसा हुआ है। एफएसडीए की टीम ने छापे से ही इनकार किया है।

थाना क्षेत्र के गढ़ी चौकी क्षेत्र में पार्षद चन्द प्रकाश गुप्ता के भाई पप्पू गुप्ता की पेठा फैक्ट्री है। पेठा फैक्ट्री में मोरावपुर मोहल्ला निवासी सुनील (26) कई वर्षों से काम करते थे। वह रोजाना की तरह शनिवार की दोपहर करीब 12:30 बजे फैक्ट्री में काम कर रहे थे। कड़ाही में तैयार हो रही चीनी की चाशनी को वह बाल्टी में भर कर दूसरी जगह उड़ेल रहे थे। इसी दौरान गर्म चाशनी से भरी बाल्टी उनके ऊपर पलट गई, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गए।

साथी मजदूरों ने उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर शाम करीब सात बजे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुनील की शादी तीन साल पहले ममता से हुई थी। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वहीं, शहर में अफवाह उड़ी कि एफएसडीए की टीम ने छापेमारी की। इससे डर कर वह भागा और कढ़ाई में गिर गया। सीओ ने भी एफएसडीए के अफसरों से बात की तो उन्हाेंने छापेमारी से इंकार कर दिया।

सीओ द्वितीय अजय कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में पेठा में डालने के लिए चीनी की चाशनी बनाई जा रही थी। जिसे सुनील बाल्टी में भर कर ले जा रहे थे। गर्म चाशनी से भरी बाल्टी उनके ऊपर गिर गई। गंभीर रूप से झुलसे सुनील की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार