National Herald Case : नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, 29 तारीख काफी अहम 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़े बहुचर्चित धन शोधन मामले में अपना फैसला फिलहाल स्थगित रखने का फैसला किया है। यह मामला नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ा है। अदालत 29 जुलाई को इस बारे में अपना फैसला सुनाएगी कि उसे आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोपों को आधिकारिक तौर पर लेना चाहिए या नहीं।

ईडी ने सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी, दिवंगत कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा एवं ऑस्कर फर्नांडीस के साथ सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और एक निजी कंपनी ‘यंग इंडियन’ पर ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार प्रकाशित करने वाली एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) से संबंधित 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के धोखे से अधिग्रहण के संबंध में साजिश और धन शोधन का आरोप लगाया है। 

ईडी का आरोप है कि गांधी परिवार के पास ‘यंग इंडियन’ के 76 प्रतिशत शेयर थे, जिसने 90 करोड़ रुपये के ऋण के बदले एजेएल की संपत्ति को धोखे से हड़प लिया। आरोप पत्र में सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे, सुनील भंडारी, यंग इंडियन और डॉटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड के नाम हैं।

ये भी पढ़े : सिमी पर प्रतिबंध बढ़ाने के आदेश को चुनौती, Supreme Court ने याचिका पर विचार करने से किया इनकार

 

संबंधित समाचार