लखीमपुर खीरी : पत्नी विदा न करने से नाराज युवक बिजली लाइन के टॉवर पर चढ़ा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अधिकारियों के हाथ पांव फूले, अफसरों के समझाने पर तीन घंटे बाद नीचे उतरा युवक

बग्घून, अमृत विचार। पत्नी विदा न करने की गुस्से मे आकर युवक बस्तौली मगदापुर के बीच में 66 हजार की बिजली लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। मौके पर पहुंचे अफसरों ने उसे काफी समझाया, तब तीन घंटे बाद वह टॉवर से नीचे उतरा। पुलिस उसकी पत्नी और ससुरालियों को समझाने बुझाने के लिए मोहम्मदी कोतवाली ले गई, जबकि युवक को सीएचसी मोहम्मदी भर्ती कराया गया है। 

कोतवाली मैगलगंज के गांव दीक्षितपुर निवासी योगेश कुमार उर्फ नन्हें (27) का विवाह छह साल पूर्व मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटनाथ में रामसागर की पुत्री सुलोचना (25) के साथ हुआ था। उसका एक दिव्यांग पुत्र उमंग (5) और पांच माह की पुत्री है। बताया जाता है कि योगेश मंगलवार को अपनी ससुराल में पत्नी को विदा कराने आया था। ससुरालियों के सुलोचना को न भेजने पर वह गुस्से में आ गया और बुधवार दोपहर घर वापस जाते समय अमीरनगर चौकी के अंतर्गत बस्तौली मगदापुर के बीच में 66 हजार की बिजली लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। लोगों ने टॉवर पर चढ़े युवक की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी। इससे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये। मौके पर यूपी 112 पुलिस पहुंची, जिन्होंने उसे समझाने का काफी प्रयास किया, फिर भी वह नीचे नहीं उतरा। अमीरनगर चौकी प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह, मोहम्मदी इंस्पेक्टर इंद्रजीत ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम को बुला लिया। तीन घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद भी वह नहीं नीचे उतरा तो मोहम्मदी सीओ अरुण कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर उसकी पत्नी और ससुराल वालों को बुलाकर आश्वस्त किया कि पत्नी की विदा करा दी जायेगी, तब वह नीचे उतरा। योगेश ने बताया कि उसके ससुरालियों ने पत्नी को विदा न करने के बजाय उसके साथ मारपीट की है।

युवक के पिता और योगेश के ससुरालियों में हुई नोंकझोक
योगेश को बड़ी मशक्कत, बड़े प्यार से तीन घंटे बाद टॉवर से उतारा गया। इस बीच योगेश के ससुराल पक्ष के लोग और योगेश के पिता भी आ गये। सुलोचना के पिता रामसागर का कहना था कि योगेश शराब के नशे में उनकी पुत्री के साथ मारपीट करता है, इसलिये उसे नसीहत देने के लिए विदा करने से मना किया गया था, जबकि योगेश के पिता का कहना था कि बहू परेशान करती है, जो ससुराल में न रहकर मायके में रहना चाहती है। इसको लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक भी हुई। पुलिस पति पत्नी सहित दोनों पक्षों को मोहम्मदी ले गई। योगेश के पैर और शरीर में चोट के निशान होने से उसे मोहम्मदी सीएचसी में भर्ती कराया है, जबकि उसकी पत्नी और ससुराल वालों को कोतवाली में समझाने के लिए ले जाया गया है।

कई गांवों की भीड़ रही इकट्ठा
बिजली लाइन के टॉवर पर युवक के चढ़ने की जानकारी जब आसपास के गांवों के लोगों को हुई तो अमीरनगर, बस्तौली, मगदापुर, सरैंया विलियम सहित कई गांवों के लोग तमाशा देखने के लिये एकत्र हो गये। ग्रामीणों का कहना था कि हाई बोल्टेज लाइन पर प्रवाहित हो रही बिजली से कोई हादसा हो सकता है, लेकिन उनके समझाने पर योगेश नहीं माना था।

पति पत्नी के आपसी विवाद में योगेश बिजली के टॉवर पर चढ़ गया था। उसे सकुशल नीचे उतार लिया गया। ससुराल पक्ष के लोग नशे में होने की बात कह रहे थे, इसलिये सीएचसी भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षें में वार्ता चल रही है। मामला सुलझ गया है। -अरुण कुमार सिंह सीओ मोहम्मदी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: दबंगों की पिटाई के बाद बुजुर्ग की मौत...बेटे को भी बुरी तरह पीटा

संबंधित समाचार