Lucknow News: लिवइन पार्टनर की छत से फेंककर हत्या करने वाला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
लखनऊ, अमृत विचार। कृष्णानगर के भोलाखेड़ में एक वर्ष पूर्व लिव इन पार्टनर शुभांगी चौरासिया की छत से फेंककर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उसे प्रयागराज के सरदार पटेल संस्थान झूंसी से मंगलवार देर रात को दबोचा। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था।
एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी प्रखर शुक्ला प्रयागराज के बाघम्बरी रोड संगम लिंक अपार्टमेंट जार्जटाउन का रहने वाला है। उसके खिलाफ प्रयागराज के माधोकुंज कटरा निवासी सुरेंद्र कुमार चौरसिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप था कि प्रखर शुक्ला ने उनकी बेटी शुभांगी चौरसिया की हत्या कर दी है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुट गई।
आरोपी प्रखर पुलिस से बचने क लिए लखनऊ से मऊ भागकर गया। वहां कुछ दिन रहने के बाद अपनी बहन के पास बैंगलूरू चला गया। वहां से मध्य प्रदेश में कुछ दिन छिपा रहा। पुलिस को लगातार एक वर्ष से चकमा दे रहा था।
इस दौरान पुलिस टीम को उसके एक करीबी के नंबर की जानकारी मिली। उस नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया। जिससे आरोपी की लोकेशन कुछ दिन से प्रयागराज में मिलने की पुष्टि हुई। इसके बाद कृष्णानगर थाने की एक टीम को मंगलवार को प्रयागराज भेजा गया। टीम ने उसे झूंसी के सरदार पटेल संस्थान के पास से गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे युवक से बात करने पर हुआ नाराज, छत से फेंका
एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय के मुताबिक प्रखर ने पूछताछ में बताया कि वह शुभांगी ेक साथ 2015 में भारती यूनिवर्सिटी प्रयागराज में पढ़ाई करते समय मिला था। दोनों के बीच कुछ दिन बाद प्रेम संबंध हो गया। मार्च 2022 में दोनों एक साथ लिव इन में रहने लगे। कृष्णानगर के भोलाखेड़ा इलाके में किराए पर मकान लेकर रह रहे थे। शुभांगी एलपीएस में शिक्षिका थी।
वहीं प्रखर सेल्समैन की नौकरी कर रहा था। 27 जून 2024 की देर रात शुभांगी छत पर किसी अन्य लड़के से फोन बातचीत कर रही थी। इस बारे में पूछने पर शुभांगी ने गाली गलौज शुरू कर दी। इस बात नाराज होकर शुभांगी को छत से नीचे फेंक दिया। फिर इलाज के लिए लोकबंधु लेकर गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
