Bareilly: पत्थर मारकर तोड़ा कार का शीशा...साइड लगने से आक्रोशित कांवड़ियों के आगे पुलिस भी बेबस

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा के दौरान भुता इलाके कार की साइड लगने के बाद कांवड़ियों ने हंगामा किया। पत्थर मारकर कार का शीशा तक तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझा और जैसे तैसे मामला शांत कराया।

पूरा मामला शनिवार शाम बरेली बीसलपुर मार्ग पर ग्राम कमुआ का है। जहां रास्ते से गुजर रहे कांवड़ियों के जत्थे में एक कांवड़िया कार की साइड लगने से घायल हो गया। वहीं उसका मोबाइल गिरकर टूट गया। जिसको चलते कांवड़ियों ने हंगामा काटा। भुता थाने के सामने ही कांवड़ियों ने पत्थर मारकर कार का शीशा तोड़ दिया। काफी देर तक तक हंगामा यू हीं चलता रहा और पुलिस बेबस नजर आई।

इधर कांवड़ियों ने कार चालक के साथ जमकर अभद्रता की। कार चालक हंगामे के दौरान घबराकर बेहोश हो गया। लिहाजा पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। कार चालक के बेहोश होने के बाद कांवड़िये थोड़ा शांत हुए। पुलिस ने कांवड़ियों को समझा बुझाकर मोबाइल के पैसे दिलवाए और आगे के लिए रवाना कर दिया।

संबंधित समाचार