इटावा पुलिस की कार्रवाई : चार इंटरनेशनल साइबर ठग गिरफ्तार, चीन और इंडोनेशिया से जुड़े थे तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

इटावा, अमृत विचार : जिले में क्राइम ब्रांच और साइबर पुलिस ने संयुक्त रूप से चार अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के तार चीन, इंडोनेशिया और हांगकांग जैसे देशों के साइबर अपराधियों से जुड़े हुए हैं।

इस पैंतरे से  करते थे ठगी  : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ये अपराधी फर्म या लघु उद्योग के नाम पर एमएसएमई का सर्टिफिकेट बनवाकर अलग-अलग बैंकों में चालू खाता खुलवाते थे। खातों की डिटेल्स टेलीग्राम एप और व्हाट्सएप के पैनल ग्रुप्स पर भेजते थे, जहां से प्रत्येक खाते में लगभग एक करोड़ रुपये की धनराशि का ट्रांजेक्शन किया जाता था। इन अपराधियों को 3 से 4 प्रतिशत कमीशन मिलता था, जिसे वे आपस में बांट लेते थे।  पुलिस ने इनके कब्जे से 6 मोबाइल, 1 पेन ड्राइव, 3 पासबुक, 7 चेकबुक, 2 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 1 मैट्रो कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 3 क्यूआर कोड, 1 फर्म की मोहर, 1 मोटर साइकिल और 1 कार टाटा पंच बरामद की है।

पुलिस की कार्रवाई : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी लालच में आकर अपने बैंक खातों की जानकारी या एक्सेस किसी को भी न दें।  साइबर फ्रॉड या साइबर ठगी होने पर तुरंत स्थानीय साइबर सेल, थाना साइबर क्राइम या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें। उन्होंने बताया कि ठगों की पहचान बलिया के यश प्रताप सिंह, झांसी के यश आर्या, इटावा के हिमांशु शर्मा और बुलंदशहर के हिमांशु चौधरी के रुप में की गई है। पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से बरामद हुई मोटरसाइकिल और कार का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया है। एसएसपी ने इंटरनेशनल साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी पर पुलिस को 15000 का इनाम दिया है।

यह भी पढ़ें:- बलिया में दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो की मौत 25 घायल

संबंधित समाचार