अयोध्या में आस्था को मिला सम्मान! डीएम और एसएसपी ने कांवड़ियों पर बरसाए पुष्प, देखें वीडियो
अयोध्या। अयोध्या जिला प्रशासन ने आज कांवड़ियों पर हेलिकाप्टर से पुष्प वर्षा की। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने हेलीकाप्टर से नया घाट लता चौक राम की पैड़ी राम कथा पार्क क्षेत्र में कावड़ियो के ऊपर फूल बरसाये। पुष्प वर्षा से गदगद शिवभक्त कावड़ियों ने हर हर महादेव जय श्री राम हर हर बमबम के जयकारे लगाते हुए नागेश्वर नाथ पर जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया।
सोमवार की भांति आज मंगलवार को सावन माह कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के कारण सरयू तट रामपैड़ी और रामपथ पर से राम की नगरी शिवमय हो गई। शिवभक्त रामपैड़ी में डुबकी लगा सरयू से जलभर पंक्तिबद्ध होकर सुबह तीन बजे से जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर रहे। सोमवार से शिवभक्त कावड़ियों का आगमन शुरू हो गया जो मंगलवार को भी अनवरत जारी है।
रामनगरी की सड़के कावड़ियों की भारी भीड़ के नाते भगवामय दिख रही है। नागेश्वर नाथ मे जलाभिषेक करने के बाद शिव भक्त राम मंदिर एवं हनुमानगढ़ी मे दर्शन करने के साथ साथ कनक भवन सहित अन्य मंदिरों मे भी दर्शन पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है।
