Bareilly: उर्स-ए-रजवी में सवारी के लिए नहीं भटकेंगे जायरीन...मिलेगी मुफ्त ऑटो सेवा
बरेली, अमृत विचार। आला हजरत के उर्स का पोस्टर जारी हो चुका है, लिहाजा अब दरगाह से जुड़ी कमेटियों ने भी अपनी कमर कस ली है। मंगलवार को रजा एक्शन कमेटी की एक बैठक ख्वाजा कुतुब स्थित आरएसी के मुख्यालय पर की गई। जिसमें बताया गया कि उर्स-ए-रजवी में आने वाले जायरीन को सवारी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। क्योंकि मुफ्त ऑटो सेवा का इंतजाम किया जाएगा।
बैठक की सदारत नबीरा-ए-आला हजरत व आरएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी ने की। उन्होंने बताया कि उर्स-ए-रजवी 18 से 20 अगस्त तक मनाया जाएगा। आरएसी पदाधिकारियों और कारकूनो को उर्स कि तैयारियों में जुटने के लिए कहा गया। खात बात ये कि जायरीन को बरेली जंक्शन और बस अड्डों से लेकर उर्स स्थल व दरगाह आला हजरत तक पहुंचाने के लिए फ्री ऑटो सेवा की सुविधा रहेगी। अकीदतमंदों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ ठहरने, लंगर, मेडिकल कैम्प लगाने तक का इंतजाम होगा।
इस मौके पर मुफ्ती उमर रजा, हाफिज इमरान रजा, मौलाना सलीम रजा, मौलाना सैयद सफदर रजा, मौलाना कमरुज्जमा, मौलाना सैयद तहसीन रजा, मौलाना रफी रजा, मौलाना इंदाजा रजा, मौलाना लइक रजा, मौलाना आरिफ रजा, मौलाना लियाकत रजा, मौलाना ताज रजा, मौलाना अजहर रजा, अब्दुल लतीफ कुरैशी, राजू बाबा, हनीफ अजहरी आदि मौजूद रहे।
