बदायूं : अकौली के जंगल में मिला गुधनी के दिव्यांग युवक का शव
शव का होगा पोस्टमार्टम, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
बिल्सी, अमृत विचार। कोतवाली बिल्सी क्षेत्र में गांव अकौली से सिरासौल जाने वाले खड़ंजे किनारे खेत में दिव्यांग युवक का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। युवक की शिनाख्त करके मृतक के परिजन को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मंगलवार को अकौली के ग्रामीणों ने पुलिस को राकेश कुमार के खेत में पेड़ के नीचे दिव्यांग युवक का शव होने की सूचना दी। बिल्सी कोतवाल मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन नहीं पहचान सके। पुलिस ने मृतक का फोटो सोशल साइट्स पर साझा किया। तो उसकी पहचान बिल्सी क्षेत्र के गांव गुधनी निवासी महेंद्र (38) पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई। पुलिस ने सूचना देकर मृतक के परिजनों को बुलाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बिल्सी कोतवाल ने बताया कि युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बदायूं : लोगों के साथ ठगी करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद
