बदायूं : लोगों के साथ ठगी करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कुंवरगांव निवासी पीड़िता की तहरीर पर दर्ज की गई थी रिपोर्ट, पुलिस कर रही थी आरोपियों की तलाश

कुंवरगांव, अमृत विचार। थाना कुंवरगांव पुलिस ने लोगों के साथ ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के छह लोगों का गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो सगे भाई, पति-पत्नी भी हैं। आरोपियों को जेल भेजा गया है। पुलिस उनके आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।

कुंवरगांव पुलिस ने बदायूं-आंवला मार्ग स्थित गांव कसेर तिराहे पर बुजुर्ग महिला से नकली नोटों की गड्डी देकर कुंडल देकर दो लोगों ने ठगी थी। पीड़िता कुंवरगांव कस्बा के वार्ड दो निवासी रामबेटी पत्नी ओमराय की तहरीर पर 10 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नई दिल्ली के थाना रनगोला क्षेत्र के बालाजी चौक स्थित उत्तम नगर निवासी छेतिया परमार पुत्र धर्मा और उसकी पत्नी देवी, फिरोजाबाद के रहना की पुलिया के पास फौजी वाली गली व वर्तमान में लखनऊ निवासी शंकर राठौर और उसके भाई केशू राठौर पुत्र सेवाराम, जिला अजमेर के थाना नशीराबाद के मिशन कंपाउंड निवासी शंकर बागरी पुत्र धन्ना राम, शहर के मढ़ई चौक निवासी प्रशांत रस्तोगी पुत्र राजेश रस्तोगी को कसेर मार्ग स्थित साई मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। जिनके पास से चांदी की एक जोड़ी पाजेब, एक लेडीज अंगूठी, पांच पाजेब के घुंघरू, नाक की एक लॉंग, सोने के एक जोड़ी कुंडल, 1500 रुपये, नोट के गड्डी नुमा कागज के टुकड़े जिसमें ऊपर पांच सौ रुपये के नोट लगे थे, पांच एंड्रायड व एक कीपैड फोन, एक बाइक आरजे 26 एसजी 7455 बरामद हुई। वह सभी मिलकर लोगों से ठगी करते थे।

पुलिस अन्य जिले और राज्यों से उनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी कर रही है। आरोपी पहले भी कई लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगराज सिंह, उपनिरीक्षक रामेश्वर सिंह, कांस्टेबिल सुनील कुमार, बलराम सिंह, दामिनी, रोजी सिंह रहे।

ये भी पढ़ें - बदायूं: बरेली-मथुरा राजमार्ग पर गूंजे हर-हर महादेव का जयकारा

संबंधित समाचार