बदायूं: बरेली-मथुरा राजमार्ग पर गूंजे हर-हर महादेव का जयकारा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। बुधवार को शिवतेरस है। सावन मे शिवतेरस का भी महत्व है। केसरिया पोशाक में कांवडि़या बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए कछला गंगा घाट से गंगाजल लेकर लौट रहे हैं। कई संस्थाएं कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविर लगाकर उन्हें कई सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। बरेली मथुरा राजमार्ग केसरिया ध्वज से पटा पड़ा है। हर ओर यही ध्वज दिखाई दे रहा है।

सोमवार के साथ ही शिव तेरस का भी अधिक महत्व है। शिव तेरस पर भगवान शिव का जल से अभिषेक करने के लिए कछला गंगा घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की जुटी भीड़ गंतव्य को लौट रही है। बरेली मथुरा हाईवे पर वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। भारी संख्या में गंगा जल लेने के लिए कछला गंगा घाट की ओर जा शिवभक्त रहे हैं। यह भक्त शिव तेरस पर निर्धारित शिव मंदिर में जल से अभिषेक करके अपनी कांवड़ यात्रा संपन्न करेंगे।

भगवा पोशाकों में सजे शिव भक्तों की सेवा भाव में लगे शिविरों में भी श्रद्धालुओं द्वारा इन शिव भक्तों की सेवा हो रही है। गंगा घाट से जल भर कर अपने गंतव्य की ओर से लौट भी रहे हैं। ट्रेक्टर ट्राली पर रखे डीजे पर बज रहे शिव भजनों पर कावंडियां मस्ती में झूमते हुए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

दिन में आराम, रात में पदयात्रा
कछला गंगा घाट से कांवड़ के साथ प्रस्थान के बाद कांवड़िये अधिकतर पैदल यात्रा रात में कर रहे हैं। तपते सूर्य से बचने के लिए शिवभक्त दिन में हाईवे के किनारे होटल, ढाबा तथा पेड़ों की छांव में आराम कर रहे हैं। सुबह-शाम मौसम में नरमी आने के बाद उनकी यात्रा फिर शुरू हो रही है। शिव भक्तों के कदम तब तक नहीं रुक रहे हैं जब तक थकान से तन-मन चूर नहीं हो जाता।

 

संबंधित समाचार