रायबरेली में केमिकल से भरा टैंकर पलटा, रिटायर्ड फौजी की मौत, तीन छात्र गंभीर
रायबरेली, अमृत विचार। खीरों थाना क्षेत्र के सेमरी चौराहे पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। उसकी चपेट बाइक सवार रिटायर्ड फौजी और तीन छात्र आ गए। इसमें रिटायर्ड फौजी की मौके पर मौत हो गई। वही तीनों छात्र की हालत गंभीर है। टैंकर उन्नाव की तरफ से केमिकल लादकर टैंकर लालगंज की ओर जा रहा था।
सेमरी चौराहा निवासी रिटायर्ड फौजी जगदीश कुरील (46) पुत्र अयोध्या बाइक में पेट्रोलपंप की और जा रहे थे। वही बैरीसालखेड़ा निवासी प्रियांशू (15) गांव के ही दो दोस्तों संदीप (15), ओमजी (14) के साथ अलग-अलग साइकिलों पर सवार होकर कोचिंग पढऩे के लिए सेमरी चौराहा आ रहे थे। इसी दौरान टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे टैंंकर में भरा केमिकल पदार्थ जमीन पर गिरने के साथ तेज धुएं का गुबार उठने लगा।
इससे आसपास लोगों में भगदड़ मच गई। वहीं रिटायर फौजी और प्रियांशू टैंकर के नीचे दब गए, जबकि संदीप, ओमजी को टक्कर लगने से दूर जा गिरे। हादसे में रिटायर फौजी की मौत हो गई, जबकि छात्र प्रियांशू केमिकल पदार्थ की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं उनके दो साथी घायल हुए। चालक-क्लीनर मौके से भाग निकले। गंभीर रूप से झुलसे छात्र को सीएचसी लालगंज भेजा गया है। वहीं घायल दो छात्रों का सीएचसी खीरों में इलाज कराया गया। हादसे में बाइक और साइकिलें क्षतिग्रस्त हो गई। सीओ लालगंज गिरजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच कराई जा रही है। चालक और क्लीनर की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : 19 साल पुराने मामले में 15 अभियुक्तों को 7-7 वर्ष सश्रम कारावास
