आखिर इतना फूट-फूट कर रोईं तनुश्री: सोशल मीडिया पर खोला अपने परिवार का सच, बताया अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रही एक्ट्रेस  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बॉलीवुड। अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने देर रात अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसके बाद मानो जैसे तहलका मच गया। जी हां वीडियो में तनुश्री ने रोते हुए बताया कि उन्हें उनके ही घर में हैरेस किया जा रहा है। उन्हें अपने ही घर पर शोषण का सामना करना पड़ रहा है। तनुश्री ने आगे कहा कि वे फोन करके पुलिस को भी सबकुछ बता चुकी है। जिसके बाद ओशिवारा पुलिस की एक टीम सुबह उनके घर समर्थ आंगन पहुंची।

पुलिस लगभग 40 मिनट तक बिल्डिंग में रही और तनुश्री से बातचीत की। इसके बाद पुलिस वहां से लौट गई। मीडिया से बातचीत में पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी, बस इतना कहा कि सब ठीक है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने तनुश्री को थाने आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है।

https://www.instagram.com/reel/DMadBdbt-eE/?utm_source=ig_web_copy_link

तनुश्री ने बताया कि वो पुलिस स्टेशन जाकर तरीके से शिकायत दर्ज कराएगी एक्ट्रेस ने अपनी सेहत का जिक्र करते हुए कहा कि वे पिछले चार-पांच साल में मुझे इतना परेशान किया गया है। कि अब वे इस सबसे तंग आकर शिकायत की और पुलिस बुला ली थी।

उन्होंने बताया की उन्हें इतना परेशान किया जा रहा है की वे अब अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रही है उन्होंने कहा वह अपना सारा काम खुद करती है क्योकि उन्हें घर में मेड्स नहीं रख पा रही है वह पहले से ही नौकर को प्लांट किया हुआ है। लोग मेरे दरवाजे के बाहर आते हैं। हालांकि, तनुश्री ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे लोग कौन हैं और वे किसके बारे में बात कर रही हैं?

तनुश्री दत्ता को किया गया ट्रोल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद इंस्टा पर यूजर्स उन्हें अलग अलग तरह के कमेंट कर ट्रोल करने लगे एक यूजर्स ने कहा 'मैं तनुश्री मैम का बहुत बड़ा फैन हूं. लेकिन इस बार लगता है कि वो लाइमलाइट में रहना चाहती हैं. हो सकता है कि मैं गलत हूं लेकिन लग तो ऐसा ही रहा है. सॉरी अगर मेरे शब्द आपको हर्ट करें तो लेकिन आपका वीडियो देखने के बाद मुझे ऐसा ही लगा'

वही एक्ट्रेस ने भी इसका जवाब देते हुए लिखा 'रियली?? अपनी प्रोफाइल चेक करो. आज ही बनाया है इंस्टा अकाउंट.' 

वही एक दूसरे यूजर्स ने भी अटपटा कमेंट करते हुए कहा 'नौटंकी करना बंद करो मैडम. लोग जान गए हैं तुम्हारी असलियत. घड़ी-घड़ी ड्रामा करती हो. आपकी थर्ड क्लास एक्टिंग से हम तंग आ गए हैं. अगर आप मुंबई में सुरक्षित नहीं हो तो यूएसए चली जाए. यहां अपनी जिंदगी को खतरे में क्यों डाल रही हो. नाना पाटेकर अच्छे इंसान हैं और बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर हैं. उन्हें बदनाम करने की कोशिश मत करो.' 

एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा कि 'मैंने तो इस पोस्ट में नाना का नाम भी नहीं लिया. चोर की दाढ़ी में तिनका.' 

ये भी पढ़े : भारतीय नाटककार और रंगमंच निर्देशक रतन थियम का निधन, रिम्‍स अस्‍पताल में ली अंतिम सांस

संबंधित समाचार