जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LOC पर Landmine में ब्लास्ट, धमाके में अग्निवीर का जवान शहीद 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में शुक्रवार को सेना का एक जवान (अग्निवीर) शहीद हो गया। व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ व्हाइट नाइट कोर के जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग और सभी रैंक 7 जाट रेजीमेंट के अग्निवीर ललित कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने कृष्णा घाटी ब्रिगेड के सामान्य क्षेत्र में एक बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद क्षेत्र नियंत्रण गश्त के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया।” 

इस पोस्ट में लिखा गया, “ हम इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। इससे पहले भी पूछ में Landmine में ब्लास्ट हो चुके है जिसमे सेना के कई जवान घायल हुए थे। इसके अलावा मेंढर के बालाकोट सेक्टर में गश्त कर रहे सैनको के ग्रुप लैंडमाइन ब्लास्ट का शिकार हो गए थे।  

ये भी पढ़े : भारत की ताकत में बड़ा इजाफा, DRDO ने किया ड्रोन से मिसाइल दागने का सफल परीक्षण

संबंधित समाचार