शाहजहांपुर: भाभी की गोली मारकर की थी हत्या...दो दोषियों को आजीवन कारावास

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जघन्य अपराधों के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 2018 में भाभी की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास और 35 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के निर्देश पर जिले में गंभीर अपराधों के मामलों में तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा और बरेली रेंज के निर्देशन में मॉनीटरिंग सेल, थाना गढ़िया रंगीन पुलिस और अभियोजन विभाग ने सामूहिक रूप से यह मुकदमा मजबूती से कोर्ट में प्रस्तुत किया। थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के ग्राम डभौरा निवासी उदयराज भुर्जी और सुनील भुर्जी ने वर्ष 2018 में वादी की भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

 इस मामले में थाना गढ़िया रंगीन में दो मुकदमा दर्ज हुआ था। मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में विचाराधीन था। पुलिस और अभियोजन की सशक्त पैरवी के बाद कोर्ट ने दोष सिद्ध होने पर दोनों अभियुक्तों उदयराज भुर्जी और सुनील भुर्जी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, साथ ही प्रत्येक पर 35,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

संबंधित समाचार