Deoria News: भूमि विवाद में भाई ने बेटियों का साथ मिलाकर की बड़े भाई की हत्या, गांव में पुलिस का पहरा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक गांव में भूमि विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी, उसकी दो बेटियों और एक अन्य महिला को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के पगरा गांव में दो भाइयों सुकई चौहान (65) और दुधई चौहान में भूखंड को लेकर विवाद था। उसने बताया कि जब सुकई शनिवार रात गांव के बाहर शौच के लिए जा रहा था, तभी दुधई और उनके परिवार के लोगों ने लाठियों से उसे पीटना शुरू कर दिया।

पुलिस ने बताया कि बुरी तरह से घायल सुकई को उसके परिजन देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि देवरिया सदर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और मुख्य आरोपी दुधई, उसकी दो बेटियों और एक अन्य महिला को हिरासत में ले लिया है। वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, तीन दर्जन से अधिक लोग घायल

संबंधित समाचार