Love Marriage : की उम्मीदें टूटीं....“रोई… गिड़गिड़ाई… सुनता कोई नहीं था!” सिपाही पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने मौत को लगाया गले
बीकेटी/ लखनऊ, अमृत विचार : मैनपुरी जिले की रहने वाली सौम्या उर्फ किरण की आंखों में सपने थे... प्यार, भरोसा और एक नई ज़िंदगी के। तीन माह पहले सौम्या ने लखनऊ के बीकेटी थाने में तैनात सिपाही अनुराग से प्रेम विवाह किया था। सोचा था, “पुलिस वाला है…वह हमेशा उसकी हिफाजत करेगा, लेकिन वो क्या जानती थी कि वर्दी के पीछे छिपा था एक वहशी चेहरा, जो उसकी आत्मा को रोज़-रोज़ मार रहा था... सिपाही पति की प्रताड़ना से तंग आकर रविवार सुबह सौम्या ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पहले सौम्या ने एक वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सौम्या में पीएम मोदी और सीएम योगी से पति और उसके परिवारिक सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
“मैं बस इंसाफ चाहती हूं…”- सौम्या की मौत से पहले का video viral
दरअसल, मूलरूप से मैनपुरी जनपद की रहने वाली सौम्या उर्फ किरण (25) ने तीन महीने पहले बीकेटी थाने में तैनात सिपाही अनुराग से लव-मैरिज की थी। अनुराग भी मैनपुरी जनपद का रहने वाला है। उसकी तैनाती बीकेटी थाने में ईगल मोबाइल पर है। शादी के बाद दम्पती बाना गांव में लालता सिंह के मकान में किराये पर रहते थे। सौम्या का कहना था कि शादी के बाद सिपाही पति उसे प्रताड़ित करने लगा था। इसके साथ ही पति के परिवारिक सदस्य भी उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित करते थे। जिस वजह से हिम्मत जबाव देने लगी थी।

आत्महत्या से ठीक पहले सौम्या ने एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया। उसकी भीगी आंखें, कांपती आवाज़, और फटी हुई उम्मीदें - सब कैमरे में कैद हो गईं। वह रो-रोकर कह रही थी कि “मैं सीएम योगी और पीएम मोदी से निवेदन करती हूं कि मेरे पति और उनके घरवालों पर कार्रवाई की जाए। मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया - शारीरिक और मानसिक रूप से। मैं अब थक चुकी हूं।”कुछ ही घंटे बाद, सौम्या अपने किराए के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों के अनुसार, कई बार सौम्या की चीखें सुनी गईं थीं पर पुलिस वाला था, कौन बोलता? फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मैं पुलिस वाला हूं, तू मेरा कुछ भी नहीं कर सकती
इंस्टाग्राम पर सौम्या का वीडियो ट्रेंड हो रहा है। जिसमें साफतौर पर सौम्या ने कहा कि पहले भी उसने सम्बन्धित थाने में पति अनुराग के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिसके बाद अनुराग उसे धमकाता और कहता था कि मैं पुलिस वाला हूं, तू मेरा कुछ भी नहीं कर सकती। एसीपी बीकेटी का कहना है कि मृतका के घर वालों को मामले की जानकारी दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और तहरीर मिलने का पुलिस इंतजार कर रही है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। जांच में मिले साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
समझौते की शादी... मंदिर की सात फेरे और टूटे वादे
सिपाही अनुराग सौम्या के साथ तीन साल तक लिव-इन में रहता था। सौम्या सिपाही पर भरोसा करने लगी थी कि समाज के सवालों को नज़रअंदाज़ कर अनुराग एक दिन उससे शादी करेगा। लेकिन जब शादी का वादा पूरा नहीं हुआ, तो युवती ने मजबूर होकर साल 2023 में थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया। जेल जाने के डर से अनुराग ने सौम्या से समझौता किया और शीतला माता मंदिर में उसने शादी कर ली। उनकी शादी में दोनों का परिवार शामिल नहीं हुआ। एसीपी बीकेटी अमोल मुर्कुट का कहना है कि महिला का सुसाइड करने के समय बनाया गया वीडियो पुलिस के पास है, परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम द्वारा भी साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। वहीं शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- "आर्य समाज के नाम पर चल रहा था विवाह का धंधा!" HC का सख्त रुख- "वर-वधू की उम्र और धर्म देखे बिना, शादी कैसे वैध मानी जाए?"
