कौशल सिल्वा बने हांगकांग टीम के मुख्य कोच, जानें क्रिकेट की दुनिया में कैसे रहा इनका सफर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हांगकांग। श्रीलंका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर कौशल सिल्वा को हांगकांग की पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। क्रिकेट हांगकांग के अध्यक्ष बुर्जी श्रॉफ ने बताया कि यह नियुक्ति बोर्ड के दीर्घकालिक लक्ष्यों को ध्यान में रखकर की गई है। उन्होंने कहा, “कौशल का प्रतिभा विकास और उन्नति के प्रति जुनून हांगकांग में क्रिकेट के भविष्य को मजबूत करने की हमारी सोच के साथ पूरी तरह मेल खाता है। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हमारी टीम न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर खेल की लोकप्रियता भी बढ़ेगी।”

हांगकांग क्रिकेट टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालने पर सिल्वा ने कहा कि उनका लक्ष्य सीनियर टीम में अनुशासित कार्य संस्कृति और जीत की मानसिकता विकसित करना होगा। साथ ही, वे युवा प्रतिभाओं की खोज और उनके कौशल को निखारने पर भी ध्यान देंगे। सिल्वा सितंबर 2025 में शुरू होने वाले एशिया कप में हांगकांग टीम का नेतृत्व करेंगे, जहां टीम का पहला मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।

39 वर्षीय सिल्वा ने 2011 से 2018 तक श्रीलंका के लिए 39 टेस्ट मैच खेले हैं। 2019 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग की अनुभव हासिल किया। हालांकि, यह पहला अवसर होगा जब वे किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज के रूप में सिल्वा ने 209 मैचों में 41 शतकों की मदद से 13,932 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेः IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड ने अंतिम टेस्ट में किया बड़ा बदलाव, Jamie Overton हुए टीम में शामिल

संबंधित समाचार