Deoria Murder : भूमि विवाद में भूतपूर्व सैन्यकर्मी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

देवरिया के फतेहपुर गांव में हुई घटना, पुलिस ने एक आरोपी को उठाया

देवरिया, अमृत विचार : जिसने ज़िंदगी भर सरहद पर देश की रक्षा की, वह अपने ही गांव की मिट्टी में अपनों के लाठी-डंडों का शिकार बन गया। मामला देवरिया जनपद के रूद्रपुर थाना अंतर्गत फतेहपुर गांव का है। जहां सोमवार सुबह भूतपूर्व सैन्यकर्मी राम दयाल कुशवाहा (70) की भूमि विवाद को लेकर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेज गांव के एक युवक को हिरासत में लिया है। हालांकि, इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। इसके लेकर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

धरती मां के सपूत की अपने गांव में हुई दर्दनाक मौत

पुलिस के मुताबिक, सेना से रिटायर होने के बाद राम दयाल कुशवाहा ने गांव की सेवा को ही जीवन बना लिया था। एक लम्बे अरसे से उनका जमीनी विवाद चल रहा था। सोमवार की सुबह बारिश के कारण गांव की कच्ची सड़क पर कीचड़ हो गया था। इस दौरान गांव का रहने वाला रामप्रकाश निषाद कुछ साथियों के साथ अपने  रिश्तेदार के घर पर गमी में  शोक प्रकट करने जा रहे था, तभी उनकी गाड़ी कीचड़ में फंस गई। तभी रामदयाल वहां पहुंचे और दोनों में नोंकझोंक होने लगी। चंद मिनट में दोनों पक्षों की नोकझोंक मारपीट में तब्दील हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि उनके बीच लाठी-डंडे चलने लगे।

हिंसक मारपीट में भूतपूर्व सैन्यकर्मी राम दयाल कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन परिजनों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होता देखा डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जैसे ही परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर जाने लगे, इस बीच भूतपूर्व सैन्यकर्मी ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर अहम साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम में भेज एक आरोपित विजय को हिरासत में लिया है। जबकि, अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि  जांच में हर पहलू की पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- सर्पदंश का उपचार : बचाव का खास तरीका बता रहे डॉक्टर, सांप के काटने से हर साल होती हैं 58 हजार मौतें

संबंधित समाचार