बड़ी खबर! जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट से हुए बाहर, यह है वजह
IND VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे। उनके वर्कलोड को नियंत्रित करने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इससे पहले, प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोट के कारण इस मैच से बाहर हो चुके हैं। अब भारत को इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के बिना अंतिम टेस्ट खेलना होगा।
मेडिकल टीम की सलाह
ESPN Cricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI की मेडिकल टीम ने बुमराह के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस टेस्ट में आराम करने की सिफारिश की है। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, बुमराह को लंबे समय तक फिट रखने के लिए उनके कार्यभार का प्रबंधन जरूरी है। सीरीज शुरू होने से पहले चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने संकेत दिया था कि बुमराह इस सीरीज में केवल तीन टेस्ट खेल सकते हैं, और अब यह बात सही साबित हुई है।
इंग्लैंड सीरीज में बुमराह का शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। वह इस सीरीज में मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर 14 विकेट ले चुके हैं, जिसके साथ वे संयुक्त रूप से दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 17 विकेटों के साथ इस सीरीज के शीर्ष गेंदबाज हैं।
बुमराह की जगह कौन लेगा?
अब सवाल यह है कि बुमराह की अनुपस्थिति में उनकी जगह प्लेइंग XI में कौन शामिल होगा। सूत्रों के अनुसार, आकाश दीप इस टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। चौथे टेस्ट में चोट के कारण बाहर रहे आकाश दीप अब पूरी तरह फिट बताए जा रहे हैं और पांचवें टेस्ट के लिए तैयार हैं। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लिए थे, जिससे भारत की जीत में उनकी अहम भूमिका रही थी।
