लखीमपुर खीरी : लौखनियां में सड़क पार करता दिखा तेंदुए का जोड़ा, वीडियो वायरल
एक माह से गांव में सक्रिय है तेंदुआ, कई कुत्तों को बना चुका है शिकार
धौरहरा, अमृत विचार: धौरहरा वन रेंज के लौखनियां गांव में तेंदुओं की मौजूदगी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार सुबह लौखनिया गांव के बाहर सड़क पार करते हुए तेंदुओं के एक जोड़े का वीडियो वायरल हुआ है, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग को बार-बार सूचना देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
\धौरहरा वन रेंज के बेल्तुआ गांव में पूर्व विधायक बाला प्रसाद अवस्थी के आवास के पास तेंदुआ देख वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया है।वही लखन पुरवा में भी वन विभाग कैमरे लगाकर निगरानी कर रहा है, लेकिन वन रेंज लुधौरी के लौखनियां गांव में बीते एक माह से तेंदुआ चहलकदमी कर रहा है। अब तक तेंदुए ने सियार और कई कुत्तों का शिकार भी किया है। तेंदुआ गांव के बाहर बने एक शौचालय की छत पर दिखाई दिया था, जिसकी भी जानकारी वन विभाग को दी थी, लेकिन ग्रामीणों की सूचना के बाद भी वन विभाग ने इसे पकड़ने की कोई कवायद नहीं कि। ग्राम प्रधान अखिलेश वर्मा के मुताबिक बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे तेंदुए का जोड़ा लौखनियां गांव के बाहर पुल के पास सड़क पार करता दिखाई दिया, जिसका वीडियो दूर से एक ग्रामीण ने बना कर क्षेत्रीय वनाधिकारी लुधौरी गजेन्द्र सिंह को भेजा है। क्षेत्रीय वनाधिकारी लुधौरी गजेन्द्र सिंह ने बताया सूचना मिली है वन विभाग की टीम ने निगरानी शुरू की है। ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है।
