अपने स्कूल से मिले प्यार देखकर भावुक हुई अनीत, सैयारा के लिए स्पेशल वीडियो मैसेज भेजकर कहा-thankyou

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री अनीत पड्डा ने फिल्म 'सैयारा' की सफलता पर अपने अमृतसर स्कूल से मिले प्यार के लिए आभार जताया है। अनीत पड्डा उस समय भावुक हो गईं जब उनके अमृतसर स्थित स्कूल, स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल ने उनकी फिल्म 'सैयारा' की सफलता पर एक खास वीडियो बनाकर उन्हें सम्मानित किया। 

अनीत ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसमें उनके स्कूल के दिनों से लेकर 2025 की ब्लॉकबस्टर स्टार बनने तक का सफर दिखाया गया है। स्कूल ने न केवल उनकी उपलब्धि पर बधाई दी, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। अनीत का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है। अनीत अमृतसर में पली-बढ़ी हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की। 

https://www.instagram.com/reel/DMzTcASyjKV/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MWI5eGR3OXFybm9ocA==

उनकी पहली अभिनय प्रस्तुति वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई में थी, लेकिन 'सैयारा' ने उन्हें एक घरेलू नाम बना दिया। वीडियो में अनीत के शिक्षक और स्कूल स्टाफ उनके छात्र जीवन को याद करते नजर आए। उन्होंने अनीत को एक मेहनती और बहु प्रतिभाशाली छात्रा बताया जो हर गतिविधि में भाग लेती थीं। वीडियो में स्कूल नाटकों की झलकियां और दोस्तों संग बिताए अनदेखे पल भी शामिल किए गए हैं। 

स्कूल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “हमें गर्व है कि हमारी पूर्व छात्रा अनीत पड्डा ने यशराज फिल्म्स की बड़ी रिलीज 'सैयारा' में लीड रोल निभाकर शानदार सफलता हासिल की है। हम उन्हें इस शानदार उपलब्धि पर दिल से बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।” 

अनीत ने इस वीडियो को साझा करते हुए एक भावुक नोट लिखा, “मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि मुझे ये देखकर कैसा महसूस हुआ। मैं बस मुस्कुराती रही और मेरी आंखों में आंसू थे। डेल्स (स्कूल) वो जगह है जहां मैंने बड़े सपने देखना सीखा, जहां मुझ पर पहले विश्वास किया गया जब मैंने खुद पर यकीन करना भी नहीं सीखा था। मेरे शिक्षक, मेंटर और वहां के छात्र जिस तरह से यह खूबसूरत वीडियो लेकर आए हैं, वह मेरे लिए बेहद भावुक कर देने वाला है। आज भी जब मैं किसी फिल्म सेट पर होती हूं, तो अपने भीतर वही छोटी लड़की महसूस करती हूं जो कभी यूनिफॉर्म में क्लास में बैठकर ऐसे ही जीवन की कल्पना किया करती थी।” 

अनीत ने लिखा,“ मैं चाहती हूं कि आप मुझ पर सिर्फ इस फिल्म के लिए नहीं, बल्कि मेरी सोच और इंसान के तौर पर जो मैं बन रही हूं उसके लिए भी गर्व करें। मैं जल्द ही वापस आकर व्यक्तिगत रूप से आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। आपने मुझे सिर्फ शिक्षा ही नहीं दी, बल्कि मेरी पहचान का एक हिस्सा भी दिया जो मैं कभी नहीं भूलूंगी। 

धन्यवाद मुझे पहचानने के लिए, मेरा साथ देने के लिए और यह याद दिलाने के लिए कि चाहे मैं कितनी भी दूर चली जाऊं, मेरे पास लौटने के लिए एक घर हमेशा रहेगा।

यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी द्वारा निर्मित और मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म सैयारा में अनीत पड्डा और अहान पांडेय मुख्य भूमिका में हैं अब तक फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। 

ये भी पढ़े : वायरल हो रही गुड्डू पंडित की इस हॉलीवुड स्टार के साथ सेल्फी, यूजर्स बोले- Reed Richards and Guddu Bhaiya

संबंधित समाचार